आर ए एफ के जवान सहित तीन मासूम स्नान कर रहे गंगा में समाए


गोताखोरों ने सभी शव किए बरामद घर में मचा कोहराम

प्रयागराज। मिली जानकारी के मुताबिक फाफामऊ शांतिपुरम कालोनी स्थित रैपिड एक्शन फोर्स 101 बटालियन के जवान सहित तीन मासूम नहाते समय बुधवार सुबह गंगा में समा गए। पुलिस ने गोताखोरों व जल पुलिस की मदद से चारों के शव निकाल लिए हैं। उधर खबर सुनकर रैपिड एक्शन फोर्स परिसर में कोहराम मचा है। आरएएफ जवान उमेश अपने बेटे विवेक, 12, बेटी स्वीटी, 8, और पड़ोसी अभय प्रताप सिंह के पुत्र अभिनव, 10, के साथ करीब सात बजे शिवकुटी पहुंचे। चारों ही सुबह गंगा में स्नान करने लगे। इसी बीच बच्चे नदी के बीच बने टीले पर जाने लगे। इस दौरान ही नदी की तेज धारा में बच्चे डूबने लगे। उमेश ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वो भी बच्चों सहित गंगा में समा गए।


यह भी पढ़ें :  समाधान दिवस पर नायब तहसीलदार व एसीपी ने सुनी फरियादियों की फरियाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now