सड़क हादसे में नदबई के दो युवकों सहित यूपी में तीन की मौत


घर पर बिना बताए बुआ के बेटे को छोड़ने जा रहे थे, रास्ते में हुआ सडक हादसा

नदबई|बाइक से कोसीकलां के गांव कदोना जा रहे बाइक सवार 3 युवक अज्ञात वाहन की चेपट में आ गए। हादसे में नदबई के 2 युवकों और यूपी के कोसीकलां थाना क्षेत्र के कदोना निवासी युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई। मृतकों के परिजन घटनास्मथल के लिए रवाना हुए। हादसा मथुरा के नंदगांव-कामां मार्ग पर बुधवार तड़के सुबह हुआ।

रात में निकले थे घर से बिना बताए
गांव भदीरा निवासी विशाल (17) पुत्र इंद्रपाल अपने दोस्त यशु (17) पुत्र बलबीर और बुआ के लड़के सुनील (18) निवासी कदोना, थाना कोसीकलां को घर छोड़ने के लिए मंगलवार रात 11:30 बजे बाइक से निकले थे। रास्ते में नंदगांव-कामां मार्ग पर उनकी बाइक को एक तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटनास्थल पर लगी भीड़, पुलिस को दी सूचना
हादसे की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मथुरा के हॉस्पिटल की मोर्चरी में भेज दिया। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही परिजन बदहवास हालत में घटनास्थल की ओर रवाना हुए।

यह भी पढ़ें :  सांस्कृतिक सप्ताह झनकार में हुई प्रतियोगिताएं, समापन आज

गांव में छाया मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे की खबर मिलते ही गांव भदीरा और कदोना में मातम छा गया। मृतक विशाल के ताऊ गजेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों युवक बिना बताए घर से निकल गए थे। विशाल और यशु दोनों 11वीं कक्षा के छात्र थे। विशाल अपने घर का बड़ा बेटा था, उसका एक छोटा भाई है, और पिता इंद्रपाल खेती करते हैं। वहीं, यशु घर का सबसे छोटा बेटा था, उसकी एक बहन और एक भाई है, पिता बलबीर भी किसान हैं।

पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा
पुलिस ने परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शवों को सौंप दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे के ज़िम्मेदार वाहन चालक का पता लगाया जा सके। इस दर्दनाक हादसे ने तीन परिवारों की खुशियों को छीन लिया है, और गांव भदीरा और कदोना में हर कोई गमगीन है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now