Advertisement

प्रयागराज में तीन बदमाश गिरफ्तार:बंद मकान की रेकी कर चोरी करते थे,सवा दो लाख कैश और लाखों की ज्वेलरी मिली

प्रयागराज में तीन बदमाश गिरफ्तार:बंद मकान की रेकी कर चोरी करते थे,सवा दो लाख कैश और लाखों की ज्वेलरी मिली

प्रयागराज। विजय शुक्ला। यमुना नगर के नैनी कोतवाली पुलिस और SOG यमुनानगर की संयुक्त टीम ने गुरूवार को चोरी के कुल 03 मुकदमों का चौंकाने वाला खुलासा किया तीनों चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित 03 चोंरों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से एक टार्च सोने चांदी के आभूषण और 2,21,770 रूपये कैस के अलावा घटनाओं में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं एसीपी करछना वरुण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बबलू उर्फ नसीर (49) पुत्र रफी निवासी 539 शाहगंज थाना शाहगंज प्रयागराज हालपता काशीराम कालोनी एडीए नैनी, फिरोज अहमद (33) पुत्र हामिद अली निवासी 222 रतनगंज थाना कोतवाली कट्टा जनपद मिर्जापुर और रामजी उर्फ गुड्डू (26) पुत्र कमलेश भारतीय निवासी पुरेखगना बगवाना थाना घूरपुर हैं टीम ने इन्हें नैनी रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया पूछताछ के दौरान तीनों ने क्षेत्र में तीन चोरियों को कारित करना स्वीकार किया जिनमें चकगरीब दास मामा भांजा जुलाई 2024 में सोने-चांदी के आभूषण और ₹35,000 की चोरी की थी उसके बाद पुरा फतेह मोहम्मद दिसंबर 2024 में घर का ताला तोड़कर जेवर और ₹30,000 की चोरी की और इसी मोहल्ले में ₹35,000 नकद और आभूषणों की चोरी अगली दिन की इनके पा से सोने चांदी के जेवर लाॅकेट अंगूठियां पायल नाक की कील समेत लांखों के गहने बरामद किए गए हैं इसके अलावा इनके पास घटनाओं में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिलें पैशन प्रो रंग काला व पैशन प्रो रंग लाल की भी बरामद की गई हैं। दोनों मोटरसाइकिलें भी चोरी की हैं बबलू उर्फ नसीर ने पूछताछ में बताया कि 7 दिसंबर की रात में बास्को स्कूल के पीछे पूरा फतेह मोहम्मद और 9 दिसंबर को बेथनी स्कूल के पीछे एक बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी किया था वहां से जो गहने चोरी किया उसे सुनील उर्फ नगीना सोनार के यहां ले जाकर गलवा दिया था उसने बताया कि सारा आभूषण सुनील उर्फ नगीना के पास है फिरोज ने बताया कि इन चोरियों में जो कैस मिला था, उसमें 9000 रुपए एक व्यक्ति को हिस्सा मिला था पूछताछ में एक दर्जन से ज्यादा चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है।


error: Content is protected !!