साइबर ठग के आरोपियों से तीन मोबाइल व एक कार बरामद


बौंली, बामनवास। सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे साइबर ठगो के खिलाफ कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव, पुलिस उपाधीक्षक अंगद शर्मा एवं सर्किल इंस्पेक्टर अवतार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल उप निरीक्षक धर्म सिंह, साइबर सेल के सहायक उप निरीक्षक अजीत मोगा, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, कांस्टेबल रामवीर सिंह व यतेंद्र सिंह की टीम ने कार्रवाई करते हुए जस्टाना रोड के खारेला बांध के पास दो आरोपियों को जिसमें चंदन सिंह मीणा चंदन मीणा निवासी दूबी बनास को गिरफ्तार व उसके एक नाबालिग आरोपी को निरुद्ध किया गया है। उनके पास से तीन मोबाइल व एक कार बरामद की है। सर्किल इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने बताया कि दौराने जांच सामने आया है कि साइबर ठगो ने ऑनलाइन फ्रॉड करके लाखों रुपए की ठगी की है एवं उनके पास से करीब ₹1 लाख के मोबाइल बरामद किए हैं अन्य जांच जारी है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now