आरणी गांव की है घटना, पशुओं को बचाने के लिए उतरे थे कुएं में
शाहपुरा|शाहपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के आरणी गाँव में सोमवार रात्रि को एक भयावह हादसा हुआ। कुएं में जहरीली गैस के होने से तीन लोगों की जान जा चुकी है। दो पशुओं के लड़ने के दौरान उनको बचाने के दौरान यह हादसा हुआ. तीनों मृतकों के शव देर रात तक निकल लिए गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।शाहपुरा थाना पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान शंकर पुत्र हजारी माली 30 वर्ष, धनराज पुत्र रामेश्वर माली 22 वर्ष, कमलेश पुत्र हजारी माली 25 वर्ष निवासी आरणी के रुप में हुई हैं| पुलिस के अनुसार, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना देर सांय के समय घटित हुई, गांव में एक नंदी व अन्य पशु के आपस में झगड़ने के बाद दोनों के अचानक कुएं में गिर जाने से आसपास खड़े कुछ युवक उनको बचाने के लिए कुएं के पास पहुंचे. एक-एक करके पांच युवक कुएं में उतरे परंतु दो युवक तो जैसे तैसे तुरंत बाहर निकल गए तीन युवक अंदर ही रह गए. तीनों ही वापस नहीं आए| इस पर किशन माली ने इसकी सुचना गांव मे दी. दो युवक सुखदेव गाडरी व बाबू माली सकुशल निकल गए थे|
ग्रामीणों को लगा की हादसा
कुंए मे गैस के फैलने के बाद हुआ हैं.
बाद मे शाहपुरा पुलिस थाने में सूचना देने पर सीआई महावीर प्रसाद शर्मा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और वहां पर रेस्क्यू प्रारंभ किया। ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू प्रारंभ किया. जहरीली गैस के कारण ग्रामीणों का दम भी घटने लगा परंतु फिर भी बड़ी हिम्मत के साथ रेस्क्यू करके शवों को बाहर निकाला गया।
इस हादसे के बाद, स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच रामदेव बैरवा की अगुआई मे तीन लोगों के शवों को निकाला, जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय शाहपुरा पहुँचाया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी हैं.
शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत पुलिस अधीक्षक राजेश कावट, शाहपुरा उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, उपाध्यक्ष महावीर सैनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और जिला चिकित्सालय में ग्रामीणों की मदद की। जिला कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में भर्ती लोगों के इलाज की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए.