गांव दयावली निवासी युवक सहित वसुआ निवासी चाचा भतीजा घायल
वसुआ निवासी घायल चाचा-भतीजा को किया जिला चिकित्सालय रैफर
नदबई।नदबई क्षेत्र के गांव लखनपुर में सोमवार को लाइब्रेरी में शिक्षण दौरान आपसी कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसके चलते एक पक्ष से सेवर थाना क्षेत्र के गांव बसुआ निवासी चाचा-भतीजा सहित दूसरे पक्ष से गांव दयावली निवासी एक युवक घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच, घायलों को नदबई चिकित्सालय में भर्ती कराया। बाद में बसुआ निवासी घायल चाचा भतीजा को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। पुलिस सूत्रों की मानें तो लाइब्रेरी में शिक्षण दौरान आपसी कहासुनी हो गई। जिसके चलते दयावली निवासी रवि सिंह, विवेक व रोहित सिंह ने बसुआ निवासी तरुण सिंह से मारपीट की। ग्रामीणों की सूचना पर घायल तरुण सिंह का चाचा शशीकपूर मौके पर पहुंचा। वही, बाइक पर अपने घायल भतीजे तरुण सिंह को ले जाने लगा। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने शशीकपूर के साथ भी जमकर मारपीट की। मारपीट दौरान दोनों चाचा-भतीजा सहित दयावली निवासी राहुल सिंह पुत्र शिवसिंह घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच, घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया। बाद में घायल चाचा-भतीजा को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। मामलें में एक पक्ष से घायल तरुण के बाबा बसुआ निवासी दर्याब सिंह ने दयावली निवासी तीनों युवक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। जबकि, समाचार लिखे जाने तक दूसरे पक्ष से पुलिस में मामला दर्ज नही कराया गया।