असंतुलित होकर बाइक भिडऩे से तीन जनें घायल


नदबई, 23 नवम्बर। कस्बे में हलैना फाटक के समीप देर रात दो बाइक की आपस में भिडन्त होने के चलते बाइक सवार तीन जनें घायल हो गए। समीपवर्ती लोगों ने घायलों को उपजिला चिकित्सलय में भर्ती कराया। बाद में दो घायलों को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार भौसिंगा निवासी रनधीर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह बाइक पर शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव जा रहा। इसी दौरान हलैना फाटक के समीप दूसरी बाइक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिसके चलते रनधीर सिंह सहित दूसरी बाइक पर सवार कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव तालफरा निवासी सुनील सिंह पुत्र रनवीर सिंह व राजकुमार सिंह पुत्र जगदीश सिंह घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को एम्बूलेंस की सहायता से उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। बाद में गंभीर स्थिति होने पर रनधीर सिंह व राजकुमार को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया।


यह भी पढ़ें :  धूमधाम से निकली गणगौर की शाही सवारी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now