संस्कृत सम्मान समारोह में तीन प्रतिभाओं का सम्मान


संस्कृत सम्मान समारोह में तीन प्रतिभाओं का सम्मान

शाहपुरा – निबांर्क वैदिक संस्कृत समिति की ओर से मंडलस्तरीय पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह शनिवार को वैदिक एकेडमी सैकंडरी विद्यालय आजाद नगर भीलवाडा में आयोजित किया गया | जिला संयोजक परमेश्वर सुथार ने बताया कि संस्कृत भाषा का प्रचार-प्रसार करना साथ ही भारतीय संस्कृति को लोगो के जीवन का आधार बनानें के लिए उनको प्रेरित करने के लिये संस्कृत वाड्मय सामान्य ज्ञान परीक्षा हुई जिसमे माहप्रभु स्वामी रामचरण कन्या महाविद्यालय की तीन प्रतिभागी का सम्मान किया गया जिसमे व्याख्याता सरिता छीपा छात्रा ज्योति दाधीच (एस.टी.सी.प्रथम वर्ष) रूचिका लड्डा (बी.एड.प्रथम वर्ष) को प्रथम व द्वितिय स्थान हासिल करने पर सम्मान किया गया |


यह भी पढ़ें :  विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना के संबंध में राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों की बैठक आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now