हन्तरा में पानी निकासी की मांग को लेकर तीन युवक चढ़े टंकी पर

Support us By Sharing

करीब तीन घण्टे बाद तहसीलदार व पुलिस ने समझाइस कर नीचे उतारा

नदबई लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव हंतरा के जोगी रास्ते पर बारिश का पानी जमा होने व घरों में जमा बारिश का पानी निकासी की मांग करते हुए हंतरा निवासी तीन युवक पानी की टंकी पर चढ़ गए। पानी टंकी पर चढऩे की सूचना पर पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर लखनपुर थाना प्रभारी जीतेन्द्र सिंह ने मौके पर समझाइस कर तीनों युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया। लेकिन, युवक पानी निकासी नही होने तक नीचे नही उतरने की जिद पर अड़ गए। बाद में तहसीलदार कैलाश गौतम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइस की। वही, ग्राम पंचायत के सहयोग से मौके पर ही पंप की सहायता से पानी निकासी होने पर करीब तीन घण्टे बाद तीनों युवक को नीचे उतारा। ग्रामीणों का आरोप है कि, जोगी रास्ते पर पानी जमा होने की समस्या को लेकर कई बार विभागीय अधिकारी व ग्राम पंचायत को अवगत कराया। लेकिन, समस्या का समाधान नही हुआ। जिसके चलते युवकों ने पानी पर चढ़कर नाराजगी जताई।


Support us By Sharing