ठगों ने बीएड स्टूडेंट के पार किए 20 हजार रुपए


ठगों ने बीएड स्टूडेंट के पार किए 20 हजार रुपए, हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करवाई शिकायत

बयाना, 25 सितंबर। फोन पे से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि डालने का झांसा देकर साइबर ठगों ने बीएड छात्र से 20 हजार रुपए की ठगी कर ली। छात्र ने तुरंत ही समझदारी दिखाते हुए नेशनल साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवा दी है। सोमवार दोपहर थाने पहुंचे बयाना थाना इलाके के गांव कटारियापुरा निवासी भूपेंद्र जाटव (22) पुत्र रामलाल ने बताया कि वह एक दौसा के एक निजी कॉलेज से बीएड कर रहा है। तीन दिन पहले उसके मोबाइल पर अनजान व्यक्ति का फोन आया। जिसने कहा कि उसके पिता रामलाल के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं डल पा रही है। इस किस्त को यूपीआई के जरिए उसके बैंक खाते में डाल देंगे। लालच में भूपेंद्र ने सहमति जता दी। जिसके बाद ठगों ने उसके मोबाइल में एनीडेस्क एप डाउनलोड करवा दिया। ऐप डाउनलोड होते ही ठगों ने भूपेंद्र के एसबीआई बैंक खाते से 20 हजार 593 रुपए निकाल लिए। बैंक का मैसेज आते ही भूपेंद्र समझ गया कि उसके साथ ऑनलाइन ठगी हो गई है।
इसके बाद उसने नेशनल साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now