शिवाड़ 2 अक्टूबर। राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय शिवाड़ में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस दौरान नवाचार के रूप में बच्चों को टाई व बेल्ट का निशुल्क वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य प्रेम प्रकाश शर्मा व विशिष्ट अतिथि मनीष कुमार गौतम पंचायत समिति सदस्य रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवाड़ सरपंच प्रेम देवी निराला ने की। कार्यक्रम के दौरान समाज सेवी भामाशाह अवि शर्मा एवम महेन्द्र महावर भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान भाषण निबंध पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का विद्यालय की तरफ से पारितोषिक प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश सेन द्वारा सभी अतिथियों का माल साफा पहना कर स्वागत किया इसके पश्चात प्रधानाचार्य ने विद्यालय विकास योजनाएं एवं विद्यालय नवाचारों के बारे में जानकारी दी गई।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।