बाघिन एरोहेड ने दिया 3 शावको को जन्म


बाघिन एरोहेड ने दिया 3 शावको को जन्म

सवाई माधोपुर 25 जुलाई। रणथम्भौर टाईगर रिजर्व में रेंज सवाई माधोपुर के वन क्षेत्र में फील्ड स्टाफ द्वारा मंगलवार को पहली बार मादा बाघ टी-84 एरोहेड को 3 शावकों के साथ विचरण करते देखा गया।
रणथम्भौर बाघ परियोजना के उप वन संरक्षक एवं उपक्षेत्र निदेषक मोहित गुप्ता ने बताया कि मादा बाघ टी 84, (टी-19) की बेटी है जिसकी आयु लगभग 9 वर्ष है। इसने चैथी बार शावकों को जन्म दिया है। उन्होंने बताया कि मादा बाघ टी-84 शावकों के जन्म से पूर्व काफी कमजोर दिखाई दे रही थी इसलिए फील्ड स्टाफ तथा मेडिकल टीम को कड़ी सुरक्षा, माॅनिटरिंग एवं ट्रेकिंग के निर्देष दिए गए थे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बाघ टी-84 स्वस्थ दिखाई दे रही है।


यह भी पढ़ें :  Bharatpur : चरन ने रोडवेज में निशुल्क यात्रा पास बनने पर जताई खुशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now