रणथम्भौर गणेश मन्दिर मार्ग पर शावकों के साथ आयी बाघिन

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 20 अगस्त। रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर रणथंभौर की बाघिन सुल्ताना व उसके तीन शावक सड़क पर आ गए। जिससे त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं में एक बार तो डर का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर बाघिन व उसके शावकों का मूवमेंट काफी देर तक बना रहा। बाघिन एंव शावकों के मूवमेंट ने त्रिनेत्र गणेश मन्दिर जाने वाले श्रद्धालुओं की राह रोक दी। बाघिन व उसके शावक सड़क पर ही अटखेलियां करते रहे। जिसे यहां से गुजर रहे राहगीरों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
वहीं इस दौरान वन विभाग ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुऐ गणेश धाम स्थित त्रिनेत्र गणेश मार्ग के प्रवेश द्वार के गेट को बंद कर दिया और वाहनों सहित श्रद्धालुओं की आवाजाही बंद कर दी। साथ ही बाघिन व शावकों की मॉनिटरिंग में वनकर्मियों की टीम जुट गई। करीब आधा से एक घण्टे चहलकदमी करने के बाद बाघिन व उसके शावक त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग से फिर रणथंभौर के जंगल में चले गये। बाघिन व शावकों के फिर से जंगल का रुख करने के बाद वन विभाग के कार्मिकों ने राहत की सांस ली और एक बार फिर से त्रिनेत्र गणेश जाने वाले श्रद्धालुओ के लिए गणेश धाम स्थित प्रवेश द्वार के गेट खोल दिये गए।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल बाघिन व उसके शावकों की मॉनिटरिंग व ट्रेकिंग की जा रही है। वन विभाग के अधिकारी एंव वनकर्मियों द्वारा त्रिनेत्र गणेश मन्दिर मार्ग पर जाने वाले बाईक सवारों को रास्ते में बाइक रोकने की मनाही की गई है। साथ ही त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी एतिहात बरतने की अपील की जा रही है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!