तिलक शाखा ने आयोजित की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता


कुशलगढ|डूंगरपुर युवाओ में देश भक्ति जागृत करने के उदेश्य हेतु भाविप तिलक शाखा डूंगरपुर ने राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शालू जोशी,कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश श्रीमाल विशिष्ठ अतिथि लीना उपाध्याय जय दीक्षित तिलक शाखा सारक्षक हीरालाल पटेल कोषाध्यक्ष शिवराम मोची प्रकल्प प्रभारी मोनी जैन पदम कुमार जैन,कपिल भट्ट का पदभार ग्रहण किया। तिलक शाखा अध्यक्ष मुकेश श्रीमाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में संस्कृत और हिन्दी भाषा मे राष्ट्रीय चेतना के स्वर पुस्तिका के राष्ट्रीय गीत का गान होता है।इसमें 6-6छात्र छात्राओं का समूह होता है एवं तीन वादक होते है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतियोगि प्रान्त स्तर पर भाग ले सकेंगे। सचिव ने बताया कि राष्टीय समूह गान प्रतियोगिता में गुरुकुल स्कूल किशनलाल गर्ग विद्यालय,विद्यानिकेतन उमावि,देवेंद्र कन्या विद्यालय की दो दो टीमो ने भाग लिया जिसमे हिन्दी सामूहिक गान में गुरुकुल विद्यालय प्रथम, किशनलाल गर्ग विद्यालय द्वितीय एवं विद्यानिकेतन तृतीय स्थान पर रही इसी प्रकार संस्कृत सामूहिकगान में किशनलाल गर्ग प्रथम,गुरुकुल द्वितीय एवम विद्यानिकेतन नई बस्ती स्कूल तृतीय रही जिनको तिलक शाखा द्वारा प्रत्येक प्रतियोगी छात्र छात्रा को मोमेंटो दिया गया।प्रतियोगिता में ओम प्रकाश जेठवा डॉ सी पी पंवार व गोपाल शर्मा ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया जिनका तिलक शाखा द्वारा मोमेंटो से अभिनंदन किया।प्रतियोगिता में चंदन सिंह और ममता चौबिसा ने सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता के समापन के बाद शाखा के सदस्य मोनी लक्ष्मीलाल जैन द्वारा सभी उपस्थित बच्चो की अल्पाहार दिया। प्रतियोगिता में शाखा के संरक्षक हीरालाल पटेल द्वारा आभार प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता का सफल संचालन सचिव चिराग व्यास ने किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now