निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन पत्रों का समय से करें निस्तारण


प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न

निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन पत्रों का समय से करें निस्तारण

प्रयागराज। प्रभारी जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए है साथ ही साथ उन्होंने हिदायत दी है कि उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित विभाग के अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग, विद्युत विभाग, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के अन्तर्गत प्राप्त इंवेस्ट इंटेंट तथा निवेश मित्र पोर्टल से सम्बंधित विषयों की बिंदुवार समीक्षा की। बैठक में युनाइटेड मेडीसिटी हाॅस्पिटल रावतपुर झलवा, प्रयागराज को बिजली की सप्लाई निरंतर करने के विषय के सम्बंध में प्रभारी जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता विद्युत को प्रकरण के तकनीकी बिंदुओं का अध्ययन करते हुए प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं अद्यतन रोस्टर व्यवस्था के अनुसार विद्युत की सप्लाई करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि रोस्टर के अनुसार जितनी विद्युत सप्लाई है, उतनी अवश्य दी जाये। यदि रोस्टर के अतिरिक्त किसी अन्य कारण से विद्युत आपूर्ति में कटौती की गयी है, तो कारण का उल्लेख करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के लिए कहा। प्रभारी जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना के तहत बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों को समय से निस्तारित करने के निर्देश दिए है। निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित आवेदन पत्रों को निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रकरण आता है तो विभागीय अधिकारी शिकायतकर्ता से आपसी बातचीत कर अगली बैठक से पूर्व उक्त प्रकरण को अवश्य निस्तारित करा लें। बैठक में उपायुक्त उद्योग के द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के अभी 9 जिलों में ही आॅनलाइन आवेदन लिए जा रहे है, जल्द ही जनपद में यह योजना शुरू होगी, इच्छुक व्यक्ति आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि प्रकरणों से सम्बंधित विभागीय अधिकारी उद्यमियों से सम्पर्क कर उनकी समस्या के निदान हेतु विभागीय प्रक्रिया से अवगत कराते हुए उनकी समस्या का समाधान करायें। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग शरद टण्डन सहित उद्यमीगण उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now