15 अगस्त की पूर्व संध्या पर घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन


कुशलगढ| 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर आज 14 अगस्त को महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा एकलव्य मॉडल स्कूल बागीदौरा में घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद सनोदियां, महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी महावीर इंटरनेशनल शाखा बागीदौरा के अध्यक्ष दिलीप दोसी राजेंद्र पटेल बासला नौगामा शाखा सचिव कैलाश पंचोली बागीदोरा शाखा के वीर सदस्य बसंतकांत शर्मा,दिनेश चरपोटा,विद्यालय के स्टॉप साथी जय राम मीणा कल्पना मीणा के सानिध्य में विद्यालय के छात्रों को हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरण किया गया इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य ज्ञान किया इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी एवं 15 अगस्त पर देश के उन शहीद वीरों को नमन करने हेतु देशभक्ति की भावना ओतप्रोत करने हेतु महावीर इंटरनेशनल द्वारा आसपास के विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम किया जा रहे हैं और आज एकलव्य मॉडल स्कूल में इस कार्यक्रम को किया गया। महावीर इंटरनेशनल की ओर से विद्यालय के स्टाफ साथियों एवं अतिथियों को दुपट्टा ओढ़ाकर कर तिरंगा झंडा भेटकर सम्मान किया गया।विद्यालय की प्रधानध्यापक ने बड़ी प्रसन्नता जाहिर की हमारे विद्यालय में महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा की ओर से घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा का आयोजन किया एवं हमारे विद्यालय के छात्रों को देशभक्ति की भावना से का संदेश दिया हमारी ओर से महावीर इंटरनेशनल शाखा को बहुत-बहुत शुभकामना में एवं बधाई एवं आगामी समयो हमारे विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम हो तो हमें बड़ी खुशी होगी इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ साथी विक्रम सिंह विवेक मीणा बिना मीणा कर्मवीर मीणा मानसिह लविश मीणा छगन लाल ने अपना सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन शाखा के वीर सदस्य दिनेश चरपोटा किया गया


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now