गंतव्य तक पहुंचने के लिए होते रहे परेशान
शिवाड़ 4 नवम्बर। जयपुर से शिवाड़ के लिए चलने वाली रोड़वेज बस जो जयपुर रोडवेज बस स्टेंड से टोंक डिपो की रोडवेज बस 1105 शाम 3.50 बजे रवाना हुई थी। चाकसू बायपास पहुंचने पर बस का टायर फट गया। लेकिन ड्राइवर रवि शंकर बैरवा की सूझबूझ से बस पलटने से बच गई और यात्रियों की जान बाल बाल बची।
श्याम सुंदर गौतम ने बताया कि इसके पश्चात कंडक्टर दीपक कसेरा ने सवारियों को उतार कर दूसरी रोड़वेज बस में बैठाकर निवाई पहुंचाया। परंतु टापुर सारसोप शिवाड़ महापुरा पंचायत क्षेत्र के यात्रियों के लिए उधर जाने के लिए कोई साधन नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कंडक्टर ने कुछ यात्रियों से टिकट के पैसे लौटा कर भेज दिया। लेकिन कुल यात्री कंडक्टर से बस व्यवस्था करवा कर यात्रा पूरी करने पर अड़ गए। जिस पर टोंक डिपो के उच्च अधिकारियों से प्रबंधक संचालक व मुख्य प्रबंधक संचालक से बात करने पर अधिकारियों ने यात्रियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए दूसरी बस व्यवस्था करवाने और निवाई पहुंचने को कहा। जिस पर शिवाड़ की तरफ यात्रा करने वाले यात्री दूसरी बस में बैठकर निवाई पहुंचे और रात 9 बजे निवाई से दूसरी बस में यात्री बैठकर 10.30 बजे अपने गांव पहुंचे।
ग्रामीण जगदीश प्रसाद सोनी सुशील जैन यामीन खान ने बताया कि क्षेत्र की पंच पंचायत के लगभग 40000 की आबादी के लिए जयपुर से शिवाड़, सारसोप, टापुर, ईसरदा आने वाले यात्रियों के लिए मात्र एक रोडवेज बस चल रही है। जो प्रातः 6 बजे सारसोप शिवाड़ होकर जयपुर 10.30 बजे के लगभग पहुंचती है। महापुरा ईसरदा पंचायत वासियों को 4 से 7 किलोमीटर चलकर शिवाड़ पहुंचना पड़ता है। इसी प्रकार जयपुर से शाम को 3.30 के लगभग एक बस चलकर 8 बजे शिवाड़ पहुंचती है। इसके पहले वह बाद में इस क्षेत्र में आने वाली कोई रोडवेज नहीं है इसके चलते ग्रामीण परेशान होते हैं ग्रामीणों ने उसे अधिकारियों क्षेत्रीय विधायक को कई बार रोडवेज समस्याओं से अवगत करवाने पर ग्रामीणों को आश्वासन के अलावा आज तक कुछ नहीं मिला ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से दो बस अलग-अलग समय पर चलवाने की मांग की है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।