अहिंसा के अग्रदूत, जैन धर्म के प्रतिपादक थे तीर्थंकर महावीर स्वामी-दीपक सिंघल


गंगापुर सिटी, 10 अप्रैल। पंकज शर्मा। गंगापुर शहर में गुरुवार को जैन धर्म के संस्थापक महावीर स्वामी की शोभायात्रा मुख्य बाजार में निकाली गई। जिसका भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं द्वारा स्थापना दिवस सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा चौराहे पर पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। भाजपा विधानसभा मीडिया प्रमुख धनेश शर्मा ने बताया कि भाजपा गंगापुर शहर मंडल द्वारा स्थापना महोत्सव सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत महावीर स्वामी के जंयती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा में शामिल दर्शनार्थियों एवं महावीर स्वामी के रथ पर पुष्पवर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सेवा पखवाड़ा जिला संयोजक दीपक सिंघल एवं भाजपा नेता डॉ. हेमंत शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि जैन तीर्थंकर महावीर स्वामी सृष्टि में अहिंसा जैसे मूल मंत्र को प्रदान करने वाले और जैन धर्म के संस्थापक प्रतिपादक थे। मीडिया प्रमुख शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर शहर मंडल अध्यक्ष मिथलेश व्यास, स्थापना महोत्सव सह संयोजक बलवीर सोनी, विकास सैनी, एडवोकेट विनोद गुर्जर, धनेश शर्मा, नीतेश मोदी, कमलेश महावर, चिरंजी लोधा सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now