ग्राम पंचायत जीवाखूंटा में मतदान के शतप्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए “हेला हम गाएंगे, मतदाता को बूथ पर लाएंगे”


ग्राम पंचायत जीवाखूंटा में मतदान के शतप्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए “हेला हम गाएंगे, मतदाता को बूथ पर लाएंगे”

सज्जनगढ़| ग्राम पंचायत जीवाखूंटा में मतदान के शतप्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए “हेला हम गाएंगे, मतदाता को बूथ पर लाएंगे।”टैग लाईन के साथ बैठक का आयोजन किया।कार्यक्रम में सतरंगी सप्ताह मनाने की विस्तृत जानकारी दी गई और मतदान बूथ क्रमांक 9,10,11 के तीनों भागों के लिए अलग अलग 4 -4 हेला टोलियो का गठन किया। कार्यवाह पीईईओ महेश पाटीदर ने समस्त कार्मिकों को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी ।कार्यक्रम में बी एल ओ पुंजलाल देवदा अर्जुन डामोर धर्मेंद्र पटेल संगीता बारिया कनिष्ठ लिपिक अर्जुन जी विद्यालय सहायक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगी, मनरेगा मेट, राजीविक प्रतिनिधी, एएनएम कनिष्ठ सहायक गोपाल पटेल आदि सभी ने मिलकर शत प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प लिया।


यह भी पढ़ें :  विद्यालय के बच्चों ने सजाई श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांकियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now