गुर्जर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन
सवाई माधोपुर 3 अप्रैल। गुर्जर समाज परिक्षेत्र दूमोदा के दूमोदा एवं कैलाशपुरी गांव के तत्वाधान में 25 अप्रैल को देवनारायण मन्दिर परिसर दूमोदा – कैलाशपुरी में आयोजित होने वाले आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का पोस्टर विमोचन गुरुवार को किया गया।
सम्मेलन मीडिया प्रवक्ता रुपसिंह गुर्जर सुखवास ने बताया की गुरुवार को गौरव शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरावण्डा खुर्द परिसर में सम्मेलन समिति अध्यक्ष गिर्राज गुर्जर के नेतृत्व एवं गुर्जर समाज सत्ताइसा परिक्षेत्र मंत्री मानसिंह गुर्जर के सानिध्य में गुर्जर सामूहिक विवाह सम्मेलन का पोस्टर विमोचन कर प्रचार प्रसार रथ को रवाना किया गया।
रूपसिंह सुखवास ने बताया की गुरूवार को पोस्टर विमोचन कर सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष गिर्राज गुर्जर ने दो टीम गठित कर अलग अलग क्षेत्रों में भेजकर गांव गांव पीले चावल बांटने की जिम्मेदारी दी गई। गुरुवार को छाण, सुखवास, बहरावण्डा खुर्द, फरिया, तलावड़ा, नायपुर, सांवटा, पीलेंडी, बाजोली, बिचपुरी सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर पीले चावल बांटे गए।
गुर्जर समाज द्वारा आयोजित होने वाले 19 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहली बार दिन में ही पाणिग्रहण संस्कार कार्यक्रम सम्पन्न किया जाएगा। सम्मेलन के प्रचार प्रसार के दौरान रामस्वरूप गुर्जर डीलर, रामकेश गुर्जर, अजय गुर्जर, बाबूलाल माली, पप्पू गुर्जर, केदार मेडिया, जमनालाल गुर्जर, कानाराम गुर्जर, मानसिंह गुर्जर, विष्णु गुर्जर, जितेंद्र कटारिया, राजेश गुर्जर, सुमेर सिंह गुर्जर, विकास गुर्जर मेई, अजिंक्य गुर्जर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।