महापंचायत में आने को समिति ने गांव-गांव जाकर बांटे पीले चावल


महापंचायत में आने को समिति ने गांव-गांव जाकर बांटे पीले चावल

डीग 27 दिसम्बर – जाट आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्यों ने बुधवार को समिति संयोजक नेमसिंह फौजदार के नेतृत्व में जनूथर तहसील के दर्जनों गांवों का दौरा कर 7 जनवरी को कस्बा जनूथर में जाट आरक्षण को लेकर होने वाली महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए लोगो को पीले चावल बांटे।
इस अवसर पर समिति सदस्य मुकेश चौधरी,करतार सिंह जनूथर,पूर्व सरपंच पीतम सिंह पास्ता,लोटन सिंह नाहरौली, हरीसिंह जनूथर,रमेशचंद्र शीशवाड़ा,बलवीर सिंह नाहरौली,प्रकाश सिंह बडेसरा,पूरन सिंह शीशबाड़ा ने दर्जनों गांवों का दौरा कर महापंचायत में आने का आवाह्न किया।


यह भी पढ़ें :  डीग एसपी के ड्राइवर और सीओ के गनमैन में चले लात घूंसे
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now