कलयुग में भवसागर से पार उतरने के लिए केवल राम नाम ही आधार

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 27 सितम्बर। शहर के नगर रामलीला मैदान में नगर रामलीला मंडल समिति के तत्वाधान में हर साल की बात इस साल भी रामलीला का मंचन प्रारंभ होगया।
नगर रामलीला मंडल समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी दिलीप शर्मा ने बताया कि प्रथम दिन नारद मोह की लीला का मंचन किया गया जिसमें भगवान शिव ने पार्वती को अत्यंत गोपनीय रहस्य बताया। उन्होंने कहा कि कलयुग में अधिकतर लोग अग्यानी एवं घमंडी होंगे और वे धर्म, कर्म, रीति, नीति के विरोधी होंगे। ऐसे में जीवन के अंधकार को केवल राम नाम से दूर किया जा सकेगा। त्रेता के राम से कलयुग में उनके नाम का ज्यादा महत्व होगा। राम नाम की नौका ही भवसागर से तरने का एकमात्र आधार होगी। नारद मोह की लीला ने भी लोगों को खूब गदगद किया। नारद के कपि रूप में की गई नटखट शरारत से लोग खूब हंसे। इससे पूर्व रामलीला मंचन का उद्घाटन रात्रि 8रू30 बजे हुआ जिसमें मुख्य अतिथि नगर परिषद सवाई माधोपुर के सभापति सुनील कुमार तिलकर रहे तथा अध्यक्षता पूर्व उपसभापति राजेश गोयल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय पार्षद बिना गौतम उपस्थित रहीं। समिति के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। समिति के अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा महामंत्री राजेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार को दूसरे संस्करण में राम जन्म की लीला का मंचन होगांश्री राम जन्म की झांकी विशेष आकर्षण रहेगी। इसके साथ रावण, कुंभकर्ण एवं विभीषण के जन्म तथा रावण विवाह की लीला होगी जिसमें रावण एवं प्राइवेट की हास्यास्पद जुगलबंदी मनोरंजक रहेगी। समिति के मंत्री ओम प्रकाश सेन, उपाध्यक्ष सीताराम सैनी, कोषाध्यक्ष राधेश्याम पंसारी, रामेश्वर जंगम, रामू पाराशर, प्रचार मंत्री कमल कुमार आनंद सहित रामलीला के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने नगर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर रामलीला के मंचन को देखकर पुण्य लाभ कमाने की अपील की है।


Support us By Sharing