संस्कृत विद्यालय में व्याख्याताओं को लगाने की मांग

Support us By Sharing

राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बोंली में रिक्त तेरह पदों को भरने के लिए मुख्यमंत्री के नाम उपजिला कलेक्टर को छात्र/छात्राओ व अभिभावकों ने सौपा ज्ञापन

सवाई माधोपुर जिले के उपखण्ड बोंली में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में प्रधानाचार्य सहित तेरह पद रिक्त चल रहे है जिसको भरने के विद्यालय के छात्र छात्राओं व अभिभावको ने मुख्यमंत्री के नाम उपजिला कलेक्टर बद्रीनारायण मीना को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौपा ।अभिभावक सूरज मल वैष्णव ,रामभजन गुर्जर,हनुमना सिंह व छात्राओ ने बताया कि विद्यालय में कुल चौबीस पद स्वीकृत है जिसमे से तेरह पद रिक्त चल रहे है।रिक्त पदों में प्रधानचार्य का पद रिक्त है व्यख्याता में अंग्रेजी,हिंदी,वाङ्गमय, के पद रिक्त है द्वितीय श्रेणी अध्यापक में विज्ञान,अंग्रेजी,सामाजिक, हिंदी,विषयों के पद रिक्त है इसके अलावा अन्य कर्मचारियों के पद भी रिक्त है।विद्यालय में अभी कक्षा नौ से कक्षा बारह तक कुल लगभग दो सौ छात्र छात्राओं का नामांकन है राज्य में पूर्व में जब मैरिट व्यवस्था थी तब भी प्रति वर्ष 10वी व 12वी कक्षाओं में मेरिट आती थी और अब भी प्रियदर्शिनी पुरस्कार में कई छात्राओं का चयन प्रतिवर्ष होता है फिर भी सरकार का ध्यान विद्यालय की ओर नही है सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए करोड़ो रूपये ख़र्च कर रही है लेकिन राज्य में संस्कृत शिक्षा के क्षेत्र में अपने विशेष पहचान बनाने वाले विधालय में आधे से ज्यादा पद रिक्त है।पूर्व में छात्र संख्या ज्यादा रहती थी लेकिन कई वर्षों के रिक्त पद चलने के कारण यहां अब नामांकन भी धीरे धीरे कम होने लगा है।अतः अभिभावकों ने रिक्त चल रहे पदों पर पढ़ाई के लिए सरकार से वैकल्पिक व्यवस्था करने व रिक्त पदों को भरने की मांग की है ।अभिभावकों व छात्राओं ने ज्ञापन में बताया कि अगर बीस दिनों में व्यवस्था नही की गई तो मजबूरन छात्रों व अभिभावकों आंदोलन करना पड़ सकता है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!