विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 10 हिस्ट्रीशीटरों सहित 37 जनों को करवाया पाबंद
सूरौठ। थाना सूरौठ की पुलिस ने विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना क्षेत्र के 10 हिस्ट्रीशीटरों सहित 37 जनों को पाबंद करवाया है। थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि पुलिस की ओर से 10 आदतन अपराधियों के खिलाफ इस्तगासा पेश कर विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पाबंद किया है। इसी तरह 27 अन्य जनों को भी चुनाव में अशांति नहीं फैलाने के लिए पाबंद किया है। कस्बा सूरौठ में झगड़ा कर अशांति फैला रहे बयाना थाने के गांव नहरौली निवासी युवक बंटी कुमार एवं कुलदीप गुर्जर को पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर तहसील न्यायालय में पेश किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि भरतपुर गंगापुर स्टेट मेगा हाईवे पर यातायात नियमों की पालना नहीं करने पर पुलिस ने पांच वाहनों का चालान किया है। पुलिस ने आम सड़क पर अपनी पिकअप गाड़ी में रेडियो मशीन एवं लाउडस्पीकर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले गांव नथोले का पुरा निवासी दशरथ सिंह गुर्जर को ध्वनि प्रदूषण एक्ट में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रेडियो मशीन एवं लाउडस्पीकर को जब्त कर लिया है।
अवैध शराब के 159 पव्वे बरामद, एक जना गिरफ्तार
पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करने के आरोप में एक जने को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि गांव बमनपुरा निवासी गोकुल जाटव गांव रारोदियान का पुरा में अवैध शराब लेकर जा रहा था जिसे सूरौठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध शराब के 159 पव्वे बरामद किए हैं।