ओउमाश्रय सेवा धाम में होली दहन को विषाणु रहित वनाने हवन सामग्री एवं औषधीय पत्तों का स्वास्थ्य किट वितरित

Support us By Sharing

जयपुर, ओउमाश्रय सेवा धाम मुहाना शिव विहार कालोनी में मानव निर्माण एवं विश्व शांति संस्थान जयपुर द्वारा होली दहन वने हवन हो विषाणु दमन अभियानान्तर्गत आक नीम यूकेलिप्टस गिलोय और औषधीय सुगंधित पदार्थों की सामग्री का स्वास्थ्य किट वितरण हुआ। कार्यक्रम संचालक यशपाल यश ने कहा कि होली दहन हमारी सनातन संस्कृति में सामूहिक यज्ञ होता था जो नये अन्न को देवताओं के मुख यज्ञाग्नि में डालकर पर्यावरण शुद्ध कर मौसमी बीमारियों से बचाता था। इस अवसर पर पूर्व न्यायाधीश ओ पी गुप्ता, सुरेन्द्र सुकलेचा, सत्य नारायण अग्रवाल डॉ दिनेश गुप्ता श्रीमति शारदा, मधु, शकुंतला इं महेंद्र सिंह धाकड वंदना, पवन आर्य हर्ष अजय गुप्ता सहित अनेक लोगों ने निःशुल्क किट प्राप्त किया।
इससे पूर्व नवश्येष्टि यज्ञ हुआ जिसमें सैकड़ों महिला पुरुषों ने आहुतियां दीं।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!