समाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने की शिकायत
कामां। पूर्व मंत्री जाहिदा खान को खुश करने के लिए नगर पालिका द्वारा सार्वजनिक उपयोग के लिए पालिका के द्वारा लाखों रूपए खर्च कर खरीदी गई आरसीसी बैंच एवं स्टील कचरा पात्रों को पूर्व राज्यमंत्री के निवास पर लगा दिया था। जो आज भी सत्ता परिवर्तन के बाद निवास पर लगी हुई है। जिनका सार्वजनिक उपयोग नही होने पर सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा नगर पालिका अध्यक्ष गीता खण्डेलवाल को एक पत्र देकर आरसीसी बैंच एवं स्टील कचरा पात्र को वहां से हटवाकर सार्वजनिक स्थलों पर लगवाने की मांग की है।
सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने पत्र में कहा है कि नगरपालिका द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर लगवाने के लिए आरसीसी बेंच एवं स्टील कचरा पात्र खरीदे गये थे। लेकिन पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान ने करीब 15 से 20 आरसीसी बैंच एवं 1 स्टील कचरा पात्र को अपने निवास पर लगवा लिया था। जबकि ये सार्वजनिक स्थानों पर लगने चाहिए थे।
नगर पालिका के ईओ मनीष सोनी का कहना था कि पूर्व मंत्री जाहिदा खान के निवास पर लगी आरसीसी बैंच व स्टील कचरा पात्र की जांच कराकर सार्वजनिक स्थान पर लगवा दिया जाएगा।