मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में रथों द्वारा किसानों को किया जाएगा जागरूक
सवाई माधोपुर 26 सितम्बर। संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत सरकार की पहल पर वर्ष 2023 को इंटरनेशनल मिलेट ईयर घोषित किया गया है। राज्य सरकार द्वारा पोषक अनाजों के उत्पादन में वृद्धि, मूल्य संवर्धन, मिलेट्स उत्पादों के घरेलू उपभोग आदि के संबंध में जागरूकता लाने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा खाद्य एवं पोषण सुरक्षा पौष्टिक अनाज योजना अंतर्गत सवाई माधोपुर जिले के 7 ब्लॉकों में ब्लॉक स्तरीय रोड शो का आयोजन किया जा रहा है।
मंगलवार को जिला मुख्यालय पर स्थित कृषि विभाग परिसर से मिलेट्स ब्लॉक स्तरीय रोड शो को पंचायत समिति सवाई माधोपुर व चैथ का बरवाड़ा प्रधान, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामराज मीणा एवं कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. बी.एल. ढाका ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कृषि पर्यवेक्षक विजय जैन ने बताया कि रोड शो में मनोरंजक संगीत के माध्यम से मिलेट्स प्रोत्साहन, मिलेट्स के प्रसंस्कृत उत्पादों के बारे में जानकारी के साथ कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम जिले में प्रत्येक ब्लॉक में 26 से 29 सितम्बर के मध्य आयोजित होगा।
इस मौके पर आत्मा परियोजना निदेशक अमरसिंह, उपनिदेशक उद्यान सी.पी. बड़ाया, सहायक निदेशक डॉ. गोपाललाल शर्मा, कृषि वैज्ञानिक डॉ. बी.एल. मीणा, कृषि अधिकारी सोनीराम जोनवाल, अनुष्का गुर्जर, रामजीत मीना सहित कई जनप्रतिनिधिगण, महिला प्रतिनिधि, प्रगतिशील किसान, कृषि एवं उद्यान विभाग के कार्मिक आदि मौजूद रहे।