आखिरकार जलदाय विभाग कितनी टंकियों की तुड़वाएगा सीढ़ियां
नदबई कस्बे में स्थित हैं जलदाय विभाग की चार टंकियां
अब देखना यह होगा कि क्या सीढ़ियां तुड़वाने से रूक सकेंगीं टंकी पर चढ़ने की घटनाएं
नदबई|नगर रोड स्थित जलदाय विभाग की पानी की टंकी, जो बीते दिनों लगातार विरोध प्रदर्शनों का केंद्र बनी हुई थी। जिसके चलते प्रशासन और आसपास के लोगों को बार-बार प्रदर्शनकारियों की वजह से हो रही परेशानियों हो रही थी। अब जलदाय विभाग ने कड़ा कदम उठाते हुए टंकी की सीढ़ियों को तुड़वा दिया है। इससे पहले, कई बार लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन करते रहे हैं।
बार-बार बढ़ रही थीं परेशानियां
पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन करने की घटनाएं पिछले कुछ महीनों में बढ़ती जा रही थीं। हर बार पीड़ित अपनी मांगें लेकर टंकी पर चढ़ जाते थे, जिससे न केवल प्रशासन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, स्थानीय लोगों के जीवन पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था।
कब-कब चढ़े पीड़ित
1. 19 दिसंबर 2024: शांति कॉलोनी के एक निवासी ने पट्टे में 90-A की कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया।
2. 25 अक्टूबर 2024: पारिवारिक विवाद को लेकर करीली निवासी एक युवक शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़ गया। प्रशासन को उसे समझाने और नीचे उतारने के लिए घंटों मेहनत करनी पड़ी।
3. 9 सितंबर 2024: सामंतपुरा निवासी महेश सोलंकी और रूपकुमारी ने अपनी जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़कर गुहार लगाई।
प्रशासन और विभाग ने फैसला तो लिया लेकिन…? एक ही टंकी की सीढ़ियां तुडवाने का ही क्यूं…? जबकि कस्बे में है जलदाय विभाग की चार टंकियां
लगातार हो रही इन घटनाओं ने प्रशासन और जलदाय विभाग को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। जलदाय विभाग ने पानी की टंकी की सीढ़ियों को तुड़वा दिया है, ताकि कोई भी व्यक्ति टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन न कर सके। वही बात सामने आ रही है कि कस्बे में है जलदाय विभाग की चार टंकियां, अपनी मांगे मनमाने के लिए मात्र एक टंकी की सीढ़ियां तुडवाने से ही रुक जाएगी टंकी पर चढ़ने की घटनाएं…? या प्रशासन टंकी पर चढ़ने वालों के खिलाफ चढने वालों से झाड़ रहा है अपना पल्ला…? कुछ मनचले तो गांवों बनी जलदाय विभाग की टंकियां पर भी चढ़ जाते हैं अपनी मांगे मनमाने के लिए। यह तरीका प्रशासन का सही नहीं बताया जा रहा है। वहीं लोगों का कहना है की कमसे कम टंकी के चारों तरफ 10-10 फीट का लगाया जाना चाहिए लोहे का जाल, जिससे रूक सकेगा टंकी पर चढ़ने वालों का मामला…?
प्रदर्शन के कारण लोग थे परेशान
प्रदर्शन के दौरान टंकी पर चढ़ने वाले लोगों के कारण स्थानीय लोग बेहद परेशान थे। न केवल यातायात बाधित होता था, बल्कि लोगों को हर समय हादसे का डर सताने लगा था। आए दिन कोई न कोई व्यक्ति अपनी समस्या का समाधान कराने के लिए पानी की टंकी को सहारा बना रहे थे।