समाज की मजबूती के लिए पहले आपसी गुटबाजी को करना होगा नजर अंदाज-विश्वेन्द्र सिंह

Support us By Sharing

नदबई में जाट समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह, पूर्व केबीनेट मंत्री सहित विधायक जगत सिंह समारोह में शामिल

नदबई, 6 नवम्बर।डहरामोड रोड़ स्थित निजी मैरिज होम में जाट समाज की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसका शुभारम्भ पूर्व केबीनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह व नदबई विधायक जगत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। बाद में पूर्व केबीनेट मंत्री ने जाट समाज के युवाओं को जागरुक होते हुए शिक्षित होकर समाज की कुरीतियों को दूर करने को कहा। वही, समाज की मजबूती के लिए आपसी गुटबाजी को नजर अंदाज करने व एक दूसरे का सहयोग करने का आहृवान किया। वही, विधायक जगत सिंह ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो को लेकर चर्चा करते हुए बजट की कमी नही रहने का आश्वासन देते हुए नदबई में महाराजा सूरजमल सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक कोटे से 50 लाख रुपए व कुम्हेर रोड़ स्थित जर्जर बस स्टेण्ड़ भवन को शुरु कराने के लिए भवन मरम्मत को लेकर 50 लाख रुपए की घोषणा की। बाद में पूर्व केबीनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह व विधायक जगत सिंह ने समारोह में मौजूद करीब तीन सौ से अधिक प्रतिभाओं को स्मृति चिंहृ व प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया। समारोह में जाट महासभा जिलाध्यक्ष प्रेमसिंह कुंतल, प्रधान मुन्नीदेवी, नगर पालिका अध्यक्ष हरवती सिनसिनवार, उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह फौजदार, हिम्मत सिंह, हनुत सिंह, सेवा निवृत आईएएस महावीर सिंह डागुर, पूर्व पार्षद अरब सिंह सौंख, जाट समाज अध्यक्ष बाबूलाल तंवर, सरंक्षक मोहनसिंह करकला, संयोजक कॉमरेड़ शिवसिंह, मंत्री गजेन्द्र सिंह डागुर आदि मौजूद रहे। जबकि, संचालन सुरेश फौजदार ने किया।


Support us By Sharing