करीब 6 साल से चल रहा वांछित इनामी आरोपी टोडाभीम पुलिस ने किया गिरफ्तार


करीब 6 साल से चल रहा वांछित इनामी आरोपी टोडाभीम पुलिस ने किया गिरफ्तार
आबकारी अधिनियम में कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से दो मुलजिम किये गिरफ्तार
दोनों मुलजिमों से 137 पव्वे जब्त

गंगापुर सिटी। पंकज कुमार शर्मा। 13 अगस्त 2023। जिला पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी आई.पी.एस देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद आर.पी.एस. व वृत्ताधिकारी वृत्त टोडाभीम अमरसिंह के सुपरविजन में कार्यवाही करते हुए वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान दिनांक 13/08/2023 को थानाधिकारी अबजीत कुमार के नेत्तृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही की गई। थाना टोडाभीम में दर्ज प्रकरण 49/2017 में कार्यवाही करते हुए धारा 147, 148, 149, 323, 341, 307, 295 के अंतर्गत फरार चल रहे, इनामी अपराधी जयप्रकाश उर्फ़ जेपी पुत्र गोरेराम उम्र 32 वर्ष जाति गुर्जर निवासी देवलेन थाना बालघाट को दिनांक 13/08/2023 को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार मुलजिम के खिलाफ थाना कोतवाली पर न्यायालय एसीजेएम कोर्ट हिंडौन सिटी से गिरफ्तारी वारंट पेंडिंग चल रहा था। इसी प्रकार न्यायालय टोडाभीम जिला गंगापुर सिटी द्वारा प्रकरण संख्या 354/2012 सरकार बनाम चेतराम में स्थाई वारंटी रामहरि पुत्र मदन उम्र 50 वर्ष जाति मीना निवासी नांगल शेरपुर थाना बालाघाट जिला गंगापुर सिटी को 13/08/2023 को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी प्रकार न्यायालय टोडाभीम जिला गंगापुर सिटी द्वारा प्रकरण संख्या 497/2017 सरकार बनाम धूंजीराम में गिरफ्तारी वारंटी अतर सिंह पुत्र दामोदर उम्र 45 वर्ष जाति गुर्जर निवासी जगदीशपुरा थाना बालाघाट जिला करौली को 13/08/2023 को गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार अभियान के तहत आबकारी अधिनियम में कार्यवाही करते हुए कमालपुरा गांव से मुलजिम भगवतीलाल उर्फ़ चुच्चा श्री रमजू मीना निवासी कमालपुरा थाना बालाघाट को 68 देशी शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया है व मुलजिम विनोद पुत्र तेजराम जाति जाटव निवासी पाडली थाना पालघाट को 69 देसी शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना बालघाट पर दर्ज मुकदमा नंबर 241/23, 242/23 धारा आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया है। जिसमें अनुसंधान जारी है।

यह भी पढ़ें :  शाहपुरा में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट, 1435 करोड़ के निवेश से जिले को मिलेगी नई ऊंचाई

5 अपराधी गिरफ्तार

1- राकेश पुत्र धूंजीराम उम्र 27 वर्ष जाति गुर्जर निवासी जगदीशपुरा थाना बालाघाट जिला गंगापुर सिटी।
2- बदन सिंह पुत्र फैलीराम उम्र 58 वर्ष जाति मीना निवासी पहाड़ी थाना बालाघाट जिला गंगापुर सिटी।
3- हेमेन्द्र उर्फ़ हेमू पुत्र रामदास उम्र 25 वर्ष जाति मीना निवासी पहाड़ी थाना बालाघाट जिला गंगापुर सिटी।
4- मुकेश पुत्र हरिसिंह उम्र 38 वर्ष जाति मीना निवासी पहाड़ी थाना बालाघाट जिला गंगापुर सिटी।
5- बत्तीलाल पुत्र दलगंजी जाति मीना उम्र 45 वर्ष निवासी पहाड़ी थाना बालाघाट जिला गंगापुर सिटी को शांति भंग के आरोप में धारा107/151 में दिनांक 13/08/2023 गिरफ्तार किया गया है।

थाना बालघाट द्वारा गिरफ्तार अपराधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now