भरतपुर|आज ग्राम ललिता मूडिया व भरतपुर शहर के जसवंत नगर में समता आन्दोलन की बैठक रखी गई
बैठक में समता आन्दोलन से जुड़े युवा वयस्कों की उपस्थिति रही।बैठक उपस्थित सभी जनों को 10 मई 2025 को समता आन्दोलन के स्थापना महोत्सव में आने का आव्हान किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष केदार नाथ पाराशर ने समता आंदोलन के राष्ट्रवादी समता वादी मूल्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही यह भी कहा समता आंदोलन जातिगत आरक्षण जातिगत भेदभाव के विरुद्ध है।यह आन्दोलन शोषित वंचित पीडित के हक के लिए लड़ाई लड रहै।इस अवसर पर अशोक कुमार सारस ,मनीष सोनी, डा.गुलाब सिंह , सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक राधेश्याम, पूर्व सरपंच केशव देव ,सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक बृज मोहन शर्मा,ओमप्रकाश शर्मा आमोली,विनोद अवस्थी ,राजीव कुमार शर्मा, विजय सिंघल ,सुधीर कटारा ,महेश चन्द शर्मा, तोताराम कटारा ,विनोद शर्मा, बृजेश कुमार शर्मा, निर्देश लवानियां ,निखिल अवस्थी ,आदित्य कुमार, अध्यापक हुण्डी लाल, ओमप्रकाश धरसोनी, अमरचन्द ,घीसी राम, मुकेश पाठक ,एड.शोभा राम शर्मा सहना, देवकीनंदन शर्मा वछामदी, सुरेन्द्र कुमार ललिता मूडिया, मोहन तिवारी ललिता मूडिया ,आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

Suroth, Karauli, Rajasthan