आज वार्ड नं 47 में श्री सूरजमल जाट जी द्वारा आयोजित श्री मद भागवत कथा में सभापति शिवरतन अग्रवाल हुए शामिल
इस अवसर पर सभापति ने व्यास पीठ से आशिर्वाद प्राप्त कर सभी श्रद्धालुओ से मुलाकात कर जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी उसके बाद एक साथ जाजम पर बैठकर श्री मद भागवत कथा का श्रवण किया।
इस अवसर पर सभापति ने बताया कि श्री मद भागवत कथा में रस भाव की भक्ति का निरूपण भी किया गया है। भगवान की विभिन्न कथाओं का सार श्रीमद् भागवत मोक्ष दायिनी है। इसके श्रवण से परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई और कलियुग में आज भी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिलते हैं।
श्रीमदभागवत कथा सुनने से प्राणी को मुक्ति प्राप्त होती है।
इस अवसर पर पार्षद गौरव मंगल जी, पार्षद विनोद गुप्ता जी,पार्षद शिवहरी मीना जी,पार्षद प्रतिनिधि वेदप्रकाश शर्मा जी उपस्थित रहे।