आज पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल ने वार्ड नं 7 में भागवत कथा का कियाश्रवण
आज गंगापुर सिटी में वार्ड नं 7 में आयोजित भागवत कथा में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल पहुंचे। उन्होंने कथावाचक महाराज श्री विष्णुकांत शास्त्री जी को माला एवं साफा पहनाकर स्वागत कर आशिर्वाद लिया।
विष्णुकांत जी महाराज ने पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर को विजयी भव का आशिर्वाद दिया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं सभापति ने बताया कि मानव जीवन में भागवत कथा का बड़ा ही महत्व है। कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा मन का शुद्धिकरण होता है। प्रत्येक मनुष्य को भागवत की संपूर्ण कथा का श्रवण करना चाहिए।
भागवत से भक्ति एवं भक्ति से शक्ति की प्राप्ति होती है तथा जन्म जन्मांतर के सारे विकार नष्ट होते हैं। शुद्धिकरण होता है। प्रतिदिन हमें अपनी व्यस्त दिनचर्या से प्रभु भक्ति के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए। भागवत कथा सुनने से जन्म जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं।
श्रीमद भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। जहां अन्य युगों में धर्म लाभ एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने पड़ते हैं, कलियुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जाग्रत हो जाता है। कथा कल्पवृक्ष के समान है, जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है।
इस अवसर पर संतोष कुमार, कैलाश लोधा, गिर्राज, जितेंद्र, करण सिंह, देवनारायण,चिरंजी लोधा मंडल मंत्री भाजपा, योगेंद्र, मानसिंह मीणा, निशा गुप्ता, विधि शर्मा, किशन लोधा, हरिप्रसाद लोधा एवं सभी श्रद्धालु उपस्थित रहे।