आज अनंत चतुर्थी पर कुशलगढ़ नगर में गणेश विसर्जन का चल समारोह विशाल निकला

Support us By Sharing

कुशलगढ़ |आज नगर में गणेश विसर्जन को लेकर विशाल चल समारोह गणेश प्रतिमाओं की झांकियां गली गली मोहल्ले से पूजा अर्चना करने के बाद ढोल धमाका के साथ खेल मैदान पर एकत्रित हुई जहां से गणेश प्रतिमाओं का बैंड बाजा ढोल धमाकों के साथ नाचते गाते गणपति बप्पा मोरिया के नारे के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से चल समारोह निकाला जो रात्रि 9:00 बजे तक बावरिया खाल नदी पर विसर्जन किया गया। विसर्जन स्थल पर लाइटिंग, क्रेन की व्यवस्था, एंबुलेंस की व्यवस्था और तेराकि की व्यवस्था की गई थी। गणेश प्रतिमा की छोटी बड़ी मूर्तियों का विसर्जन सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ हो गया था जो रात्रि 9:00 बजे तक चलता रहा प्रशासन की ओर से कुशलगढ़ तहसीलदार शंकर लाल मईडा, कुशलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती शिवन्या सिंह कुशलगढ़ थाना अधिकारी सवाई सिंह सोडा कुशलगढ़,नायब तहसीलदार अजब लाल जैन नगर पालिका प्रशासन की ओर से हरेंद्र भाटी,सुरेश पंचाल,सुमित चरपोटा, संजय जमादार मंगल मच्छल मनोज सहीत नगर पालिका स्टाफ गन और बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूद थे।प्रशासन,पुलिस प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!