विश्व हिन्दू परिषद की मातृशक्ति की बहनों द्वारा आज गौपा अष्ट्मी के उपलक्ष पर मदारेश्वर गौशाला मै गौमाता की पूजा अर्चना की


बांसवाड़ा| विश्व हिन्दू परिषद की मातृशक्ति की बहनों द्वारा आज गौपा अष्ट्मी के उपलक्ष पर मदारेश्वर गौशाला मै जाकर गौमाता की पूजा अर्चना की पूजा पंडित भुवनेश जी पंड्या द्वारा मंत्रोपचार द्वारा सम्पन्न कराई गईं गौ माता के लिए दलिया, केले, गुड़, बाजरा और गौशाला मै गौमाता के लिए दिया और समस्त मात्र शक्तियों के द्वारा अपने अपने घर से रोटी बनाकर लाई गईं और गायों खिलाई गईं जिसमें उपस्थित विभागीय सतसंग प्रमुख मिथलेश जी कौशिक ज़िला बाल सस्कार प्रमुख साधना देवड़ा नगर अध्यक्ष सावित्री शर्मा नगर व्यवस्था प्रमुख उषा प्रतिभा जेन राजेशवरी चौधरी कमलेश शक्तावत जशोदा भाटिया कृष्णा मेहता दीप्ती श्रीवास्तव शारदा परमार सभी मातृशक्ति उपस्थित रही यह जानकारी विभागीय सतसंग प्रमुख मिथलेश जी कौशिक द्वारा दी गई।


यह भी पढ़ें :  जिला मुख्यालय के आलोक सेंट्रल स्कूल में निबंध, पोस्टर, आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now