Advertisement

संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी के निर्वाण दिवस के अवसर पर आज


गंगापुर सिटी| संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी के निर्वाण दिवस के अवसर पर आज नगर परिषद गंगापुर सिटी एवं नगरपालिका वजीरपुर के संयुक्त तत्वाधान में जयपुर बाईपास स्थित अम्बेडकर भवन में आयोजित निर्वाण दिवस एवं गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर रहे । विशिष्ठ अतिथि नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल एवं वजीरपुर नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश बैरवा रहे। सभी अतिथियों ने बाबा साहेब की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि हम सभी बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलेंगे एवं आगे बढ़ेंगे। अम्बेडकर भवन में हर माह एक गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा यह सभी ने सर्व सम्मति से नियम लागू किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने बताया कि वे आजीवन किसानो-श्रमिकों व महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहे। समाज के कमजोर व पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।

सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि शोषितों, वंचितों और महिलाओं के उत्थान के लिए उन्होंने आजीवन संघर्ष किया। राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को आने वाली पीढ़ियाँ सदैव याद रखेंगी।

वजीरपुर पालिकाध्यक्ष मुकेश बैरवा ने बताया कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में उनका साहस, उनका ज्ञान और योगदान उनकी विरासत हैं जो हमें देश के लिए हर संघर्ष में प्रेरणा देती रहेंगी।

मंच का संचालन जयसिंह बैरवा ने किया।

इस अवसर पर पार्षद कमलेश महावर, रवि गोठवाल, चोखे लाल, गोपीनाथ चर्चित, डॉ बी आर अंबेडकर कोचिंग के स्टाफ एवं छात्र, पठान उदेई, प्रियंका मालवी गंगापुर, सुग्रीव बैरवा, डॉक्टर बृजलाल बैरवा, प्राचार्य डॉ रमेश चंद्र बैरवा, डॉक्टर एडी सालोदिया, भजनलाल सेवानिवृत अध्यापक सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।