कुशलगढ़| फतेश्वर धाम पर सभी भक्तों की उपस्थिति में मैन तुलसी की पूजन की गई एवं तुलसी का महिमा गाई गई धर्म रक्षक पंडित हेमेंद्र ने बताया कि तुलसी सिर्फ पौधा नहीं साक्षात् भगवान का अवतार है जो विष्णु की प्रिया राम की प्रिया राधा की प्रिया सीता की प्रिया एवं समस्त जगत की कल्याण करता है ऐसे तुलसी दिवस पर आज सभी भक्तों ने तुलसी माता की पूजा करके अपनी मंगल कामना मांगी इस पूजन कार्यक्रम में फतेश्र्वर महादेव के सभी भक्त मंडल चैन सिंह सानूभाई राहुल चुंडावत मयंक गोयल पंडित जयेश पंड्या पंडित हेमेंद्र पंड्या एवं बाल गोपाल ने मिलकर मां तुलसी की पूजा कर आरती की गई।