भरतपुर|आज समता आंदोलन समिति भरतपुर की बैठक भरतपुर तहसील की ग्राम पंचायत इकरन व चार्लीगंज में हुई। बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त थानेदार रघुवीर सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ परिचय के साथ हुआ।तहसील अध्यक्ष शेरसिंह व अजय देव कौशिक ने समता आंदोलन के सिद्धांत व नीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक गैर राजनीतिक राष्ट्रवादी संगठन है जो देश को जातिवाद व भ्रष्टाचार से मुक्त कर विकसित राष्ट्र की अधारणा को लेकर चल रहा है। जिलाध्यक्ष केदार नाथ पाराशर ने कहा कि जातिगत आरक्षण से देश में कम योग्य लोग अधिक योग्य लोगों के ऊपर शासन कर रहे हैं।दूसरे आरक्षित वर्ग के संपन्न लोग ही अपने वर्ग के कमजोर वंचित शोषित पीडित का हक मार रहे हैं सामान्य वर्ग उनके हक को नहीं मार रहा है।
आरक्षित वर्ग के कुछेक परिवार या जातियाँ ही निरंतर लाभ लेती रहीं हैं।जिससे उनके वर्ग में ही उपवर्गीकरण की मांग उठने लगी है जिसका समता आंदोलन स्वागत व समर्थन करता है।शुभनेश पाराशर व अशोक कुमार सारस ने कहा का कि समता आंदोलन का स्थापना महोत्सव दिनांक दस मई 2025 को गिरीश रिसॉर्ट में मनाया जा रहा है उसमें अधिक से अधिक संख्या में सम्मलित हों।सरपंच नैम सिंह व पूर्व सरपंच विजय सिंह ने समता आंदोलन की स्थाई सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर केदारनाथ पाराशर,शेरसिंह, अजय देव कौशिक, शुभनेश पाराशर ,अशोक कुमार सारस,सेवानिवृत्त थानेदार रघुवीर सिंह ,डाल.मदन लाल ,पूर्व सरपंच विजय सिंह, सरपंच नैम सिंह, गिरीश, वनय सिंह अध्यापक, नरेन्द्र सिंह, रोहित, रतन सिंह, योगेन्द्र सिंह ,गौरी शंकर, प्रह्लाद सिंह ,शिव सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

Suroth, Karauli, Rajasthan