गंगापुर सिटी | आज शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर सभापति शिवरतन अग्रवाल ने जमादारों की बैठक ली। बैठक में नगर परिषद के अभियंता तरुण जैन, पार्षद कमलेश महावर, स्वास्थ्य निरीक्षक पिंटू राम मीना, कार्यवाहक एस आई कमलेश कुमार,विष्णु, नंदू, बबलू, केशव, पप्पू, महेश, विकास, हयुआ, प्रहलाद, घनश्याम आदि उपस्थित रहे।
सभी कार्मिकों को निर्देश देते हुए सभापति ने कहा कि सभी कार्मिक ड्युटी पर समय से आए एवं सभी ड्रेस पहनकर आए पूरी लग्न से कार्य करे अपनी जिम्मेदारी को निभाए सड़कों की सफाई के अलावा नाली साफ करे कचरों को तुरन्त उठाए लोगो को सफाई के प्रति जागरूक करे लोगो को बताओ कि कचरे को कचरा पात्र में डाले या ऑटो टीपर में डाले, अतिक्रमण ना करें, शहर को स्वच्छ बनाने में भागीदारी निभाए।
![](https://aawazaapki.com/wp-content/uploads/2025/01/Pankaj-Sharma-min.png)
2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।