डीग| जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई बर्बर आतंकवादी घटना से पूरा हिंदू समाज सहम गया है जिस प्रकार धर्म पूछ करके निहत्ते पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा गोलियां चलाई। हमारे देश के विभिन्न प्रांतो से घूमने के लिए आए पर्यटकों को धर्म के नाम पर मार दिया गया इस घटना से लोग स्तब्ध हैं व लोगों में बहुत ज्यादा आक्रोश पैदा हो गया है। इसी आक्रोश को दिखाने के लिए
सभी सनातनी हिन्दू भाई बहिनों से आग्रह है कल डीग में 25 अप्रेल शुक्रवार 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में शहीद हुए हिन्दू पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।और
द कश्मीर फाईल्स फिल्म दिखाई जाएगी। ज्यादा से ज्यादा उपस्थित हो।
स्थान – लक्ष्मण मंदिर डीग
समय – 6 बजे सायं