आज की युवा पीढीको शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने की आवश्यकता- कैलाश राव


बांसवाडा| छोटी सरवा: प्रखंड का युवा सम्मेलन संघ के पंच परिवर्तन की शुरूआत स्वयं और परिवार से करने का आहवान आज देश का भविष्य युवा पीढी के साथ मे है लेकिन वर्तमान परिदृश्य मे युवाओ की संगत का स्वरूप दिनो दिन बिगडता जा रहा है किसी भी राष्ट्र के निर्माण मे युवा पीढी का विशेष योगदान रहता है ऐसे मे युवाओ को शिक्षा के साथ साथ संस्कार ग्रहण करते हुए सनातन पुरातन संस्कृति का अनुसरण पुनश्च करना होगा तथा अपना हर दृष्टिकोण से विकास करना होगा आज विश्व का सबसे बडा स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्थापना के सौवे वर्ष मे प्रवेश कर चुका है और संघ के पंच प्रण और परिवर्तन को हर वर्ग के युवा के जातिगत और सामाजिक भेदभाव से ऊपर उठकर पर्यावरण,स्वदेशी,कुटुम्ब प्रबोधन सामाजिक समरसता और स्व का भाव स्वयं और परिवार मे जाग्रत करते हुए विघटनकारी और धर्मांतरणकारी शक्तियों से बचकर रहना होगा उक्त उद्गार बांसवाडा परियोजना के तहत छोटी सरवा विध्यानिकेतन प्रांगण मे आयोजित क्षेत्र के युवाओ के बिच आयोजित युवा सम्मेलन मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कुशलगढ खंड संघचालक कैलाश राव मे बतौर मुख्य वक्ता व्यक्त किये सम्मेलन कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहित पटेल ने की विशिष्ट अतिथि पुंजीलाल झोडिया रहे सहगीत के पश्चात दीप प्रज्जवलन के साथ विधिवत रुप से कार्यक्रम की शुरुआत मे परिचय एवं स्वागत उद्बोधन बहादूरसिंह राठौड ने दिया काव्य गीत मनोहर सिंह पंवार ने प्रस्तुत किया आभार सामाजिक श्रेणी क्षेत्र प्रभारी मेतान ने जताया संचालन कार्यकर्ता जगदीश चावडा ने किया। आयोजित युवा सम्मेलन मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला बौद्दिक प्रमुख प्रेमसिंह गौड सह महाविद्यालय प्रमुख जालुसिंह रमेश कटारा सहित घाटा क्षेत्र के विभिन्न गांवो से युवा उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now