सवाई माधोपुर 4 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को द्वितीय चरण में आयोजित होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे।
केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय सवाई माधोपुर की ओर से गुरूवार को बौंली ब्लॉक के गादोता एवं देवता गांवो में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। ग्राम गादोता के सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी, चित्र प्रदर्शनी और विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी नेमीचंद मीणा द्वारा मतदाताओं को मतदान के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने मतदान दिवस, 26 अप्रैल को मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान उपस्थित मतदाताओं को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।
इस दौरान बीएलओं पप्पू लाल मीणा, संस्था प्रधान मनफूल प्रजापत ने मतदान की आवश्यकता, प्रक्रिया एवं मतदान के दौरान मतदाताओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शांति देवी ने मतदान कर समाज और देश का भविष्य तय करने की बात कहीं। इस दौरान ब्यूरो की ओर से मतदाताओं के बीच में रंगोली और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को ब्यूरो की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।