कभी चौथ वसूली का अड्डा रही टोंक जिला जेल अब बनी सुधार गृह – राजा भईया
टोंक 19 जनवरी। टोंक जेल में अवैध चैथ वसूली का मामला उठाने वाले दिल्ली हाई कोर्ट के एडवोकेट एवं हिंदुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह तोमर राजा भईया ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया की कभी अवैध चैथ वसूली का अड्डा रही टोंक जिला जेल अब वर्तमान जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज के यहाँ तैनात होने से जेल ना हो कर बन्दी सुधार गृह के रूप में तब्दील हो गई है।
जेल प्रकरण के ही एक केस के सिलसिले में राजा भईया टोंक जिले की सीजेएम कोर्ट में दायर मुकदमे में बंदियों की ओर से पैरवी करने दिल्ली से आये थे, तभी उन्हे जेल से पेशी पर आये कई बंदियों व उनके परिजन मिले ओर उन्होंने यहाँ टोंक जिला जेल में हुए आमूल चूल परिवर्तनो के बारे में उन्हें बताया और जेल के वर्तमान जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज व उनके साथी जेल कर्मचारियों की कार्य शैली के बारे में भी बताया। इस पर कोर्ट कार्य से फ्री होने के बाद एडवोकेट राजा भईया स्वयं जिला जेल गये और वहाँ बर्तमान जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज व जेलर से मुलाकात की और वहाँ जेल मुलाकात पर आये बन्दियों के परिजनों से भी मिले। सभी ने उन्हें बताया की जेल अधीक्षक एक परिवार की तरह जेल बंदियों का ख्याल रखते है, अब जेल में सभी बंदियों के लिए नियमानुसार एसटीडी फोन सुविधा, पढ़ाई लिखाई, पुस्तकालय, डिस्पेंसरी, उपचार, अच्छा भोजन, खेलकूद व मनोरंजन आदि की पूर्ण व्यवस्था, के साथ साथ डीएलएसए के माध्यम से लगातार कानूनी सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
राजा भईया भी जेल के बाहरी रूप को देख कर चैंक गये उन्होने बताया कि अब जेल, जेल नहीं बल्कि कोई स्कूल या कॉलेज का भवन जैसी लगती है। मुख्य द्वार का तो नक्शा ही बदल गया है जेल अधीक्षक द्वारा जेल की बाहरी और भीतरी दीवारों पर इस कदर पेंटिंग व डिजाइनिंग कराई गई है कि मानो राजस्थान का इतिहास और प्रेरणा सामने उभर आई हो।
राजा भैया ने बताया कि जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज व उनकी टीम ने सबसे पहले कुएँ को साफ करा कर इसमें नई मोटर लगवाई अब पीने के पानी की समस्या तो खत्म हो ही गई इस कुएँ के चालू हो जाने से जेल में बन्दी अब अपना टाईम पास करने के लिए स्वेच्छा से बाग बानी कर फूल पेड़ पौधे और सब्जियाँ तक ऊगा रहे है।
राजा भईया ने बताया की उन्हें जेल अधीक्षक ने बताया कि इस सारे काम का श्रेय उनकी पूरी जेल स्टॉफ टीम और डीजी जेल भूपेंद्र दक सर और जेल आईजी विक्रम सिंह के कुशल मार्ग दर्शन को जाता है।
राजा भैया ने कहा कि कुछ भी कहो पर इस जेल को सुधार गृह के रूप में बदल कर जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज ने अपनी लगन मेहनत और ईमानदारी के साथ साथ अपनी इक्छा शक्ति को भी साबित कर दिया है और यह दिखा दिया है कि यदि व्यक्ति चाहे तो उसके लिए कोई भी काम असम्भव नहीं है।
एडवोकेट राजा भईया ने कहा कि जब इस जेल में बंदियों से अवैध चैथ वसूली की गई व अन्य गैर कानूनी कार्य हुए तो उन्होंने शिकायतें की जाँच कराई और कोर्ट से मुकदमे भी दर्ज कराये जो अभि भी न्यायालय में लांबित चल रहे है। परन्तु अब जबकि जेल में अच्छे कार्य किए जा रहे हैं बंदियों के हित में सुधारात्मक पहल हो रही है तो वह उन्हें भी उजागर करना अपना कर्तव्य समझते है इस जेल में जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज व उनकी टीम द्वारा किए गये सभी अच्छे कामों की सराहना के लिए वो राज्य के मुख्यमंत्री, गृह सचिव, डीजी जेल, आईजी जेल व जिला कलेक्टर टोंक को प्रशंसा पत्र भी लिखेंगे। ताकि राज्य की अन्य जेलों में भी इस तराह की पहल बंदियों के हित में शुरू की जा सके।