हिंदू आक्रोश रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोंपा।

Support us By Sharing

 बौंली, बामनवास।  मुस्लिम राष्ट्र बंग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे दुराचार, अनाचार, नरसंहार एवं मठ, मंदिरों व आवासीय भवनों पर हो रहे विध्वंस को शीघ्र रोकने की मांग को लेकर सर्व हिंदू समाज बौंली के तत्वावधान में 16 अगस्त शुक्रवार को एक हिंदू आक्रोश रैली निकालकर उपखंड कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के नाम एक ज्ञापन सोंपा। हिंदू आक्रोश रैली खेड़ापति बड़े बालाजी से प्रारंभ होकर बनरों को साथ लेकर नारेबाजी करते हुए मुख्य बस स्टैंड, नगर पालिका चौराहे होते हुए उपखंड कार्यालय पर पहुंची एवं भारत की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के नाम एक ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन देते समय पूर्व थानेदार प्रहलाद राय गुर्जर, हेमराज दीक्षित, दशरथ राज शर्मा, मुरारी लाल मंगल, योगेंद्र शर्मा, भगवान सहाय नरूका, रामावतार डंगोरिया, गोविंद नारायण भदोरिया, महेश शास्त्री एवं राजू सैनी पान वाले सहित अनेको महिला व पुरुष कार्यकर्ता शामिल थे। ज्ञापन में अंकित किया गया है कि बांग्लादेश को भारत सरकार ने हस्तक्षेप कर स्वतंत्र देश बनाया था लेकिन अब बांग्लादेश में कुछ कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं को धर्म परिवर्तन करने के लिए बहन बेटियों की अस्मत लूटकर निकाह करने को बाध्य किया जा रहा है एवं अनेकों प्रकार से अत्याचार किए जा रहे हैं भारत सरकार हस्तक्षेप कर इस पर तुरंत रोक लगावे एवं देश में घूम रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को तुरंत रोका जाए एवं कुछ राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण जो इनको संबल दे रही है इस पर तुरंत रोक लगाई जाए।

 


Support us By Sharing