चर्म प्रशिक्षण में टूल कीट वितरित

Support us By Sharing

चर्म प्रशिक्षण में टूल कीट वितरित

सवाई माधोपुर, 2 अगस्त। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, सवाई माधोपुर द्वारा चौथ का बरवाड़ा में आयोजित हो रहे चर्म प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट वितरित किए गए।
प्रशिक्षण प्रभारी पंकज कुमार मीना ने बताया कि कार्यक्रम में 20 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा भाग लिया जा रहा हैं, जिसमें इनको लैदर के बैग, बेल्ट, पर्स, चाबी के छल्ले आदि सामान बनाना सीखाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इन प्रशिक्षणाथियों द्वारा आर्टिजन कार्ड बनवाया जा सकेगा, जिससे स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा संचालित योजना मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना का लाभ लिया जा सकेगा, इस योजना में आर्टिजन के लिए स्वयं का व्यवसाय शुरू करने अथवा पूर्व स्थापित व्यवसाय को विस्तार देने के लिए 3 लाख रूप्ए तक का बिना ब्याज ऋण प्राप्त करने का प्रावधान है।
इस दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार जैन ने बताया कि आर्टिजन्स के सामान का ऑनलाईन बेचने के लिए राज्य सरकार द्वारा हाल में ई-बाजार पॉर्टल भी विकसित किया गया है। इस पोटर्ल के माध्यम से आर्टिजन घर बैठे सामान बेच सकते है। सरकार द्वारा संचालित चर्म प्रशिक्षण योजना में प्रशिक्षण के साथ सहभागियों को पॉच सौ रूपये प्रति माह स्टाईपेंड भी प्रदान किया जाता है।
इस दौरान कनिष्ठ सहायक सूर्यप्रकाश नामा, मास्टर ट्रेनर सुरेश सहित अन्य उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *