राजस्थान पेंशनर समाज के शीर्ष नेताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शुभकामनाएं की प्रेषित


पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण का किया अनुरोध

भरतपुर-राजस्थान पेंशनर समाज के शीर्ष नेताओं ने आज मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मिला और उन्हे शुभकामनाएं प्रेषित कर राज्य के पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण का अनुरोध किया। पेंशनर समाज के प्रदेश नेतृत्व ने आरजीएचएस में आने वाली समस्याओं के बारे में बताते हुए, योजना को सुव्यवस्थित कर पटरी पर लाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने पेंशनर समाज को आश्वस्त कर कहा कि शीघ्र ही पेंशनरों की सभी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा कर निराकरण करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पेंशनर, समाज की धरोहर है और उन्हे अपने अनुभवों का लाभ समाज को मार्गदर्शन कर देना चाहिए।

मुख्यमंत्री से आज मिलने वालों में प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह मनोहर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम् भरतपुर जिलाध्यक्ष डोरीलाल शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक सिंह चंदेल, प्रदेश महामंत्री किशन शर्मा, प्रदेश संयुक्त महामंत्री जीके मीणा, क्षेत्रीय मंत्री रामेश्वर दयाल शर्मा उर्फ आरडी शर्मा,पेंशनर समाज भरतपुर के जिलामंत्री एवम् प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सीताराम वर्मा शामिल थे।


यह भी पढ़ें :  जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजन को मिली राहत
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now