जिला अग्रवाल महासभा भरतपुर प्रबन्ध कार्यकारिणी का 7 अप्रेल को मतदान, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अनुराग गर्ग के कार्यकाल की सराहना
भरतपुर, जिला अग्रवाल महासभा भरतपुर की जिला स्तरीय प्रबन्ध कार्यकारिणी द्विवार्षिक चुनाव-2024 प्रक्रिया के तहत जिलाध्यक्ष पद का उद्योगपति बृजेश अग्रवाल एवं सीए अतुल मित्तल के मध्य कडा मुकाबला होगा,ये चुनाव 7 अप्रेल को भरतपुर स्थित अभिनन्दन मैरिज होम पर चुनाव अधिकारी राकेश गोयल सर्राफ की देखरेख में होगा। साथ ही उपाध्यक्ष व जिला महामंत्री पद का भी चुनाव होगा। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर नवरत्न गर्ग निर्विरोध निर्वाचित हो गए। निर्वाचन अधिकारी राकेश गोयल सर्राफ ने बताया कि जिला अग्रवाल महासभा भरतपुर की जिला स्तरीय प्रबन्ध कार्यकारिणी द्विवार्षिक चुनाव-2024 प्रक्रिया के तहत जिलाध्यक्ष,महामंत्री,कोषाध्यक्ष,उपाध्यक्ष तथा सात सदस्य निर्वाचन प्रक्रिया जारी हो गई। 2 अप्रेल को उक्त पदों के लिए नामाकंन पत्र जमा और वापिसी की प्रकिया हुई,जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 6 नामाकंन पत्र जमा हुए और नाम वापिसी पर 6 में से 4 नामाकंन वापिस हो गए,अब जिलाध्यक्ष पद के लिए दो नामाकंन रह जाने पर चुनाव होगा,जो चुनाव उद्योगपति बृजेश अग्रवाल एवं सीए अतुल मित्तल के मध्य होगा। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद को 6 नामाकंन जमा हुए,जिनमें से 4 नामाकंन वापिस हो गए,अब जिला उपाध्यक्ष पद का मुकाबला कस्वा वैर निवासी हेमराज गुप्ता उर्फ खेमा टी.डी. एवं अनिल कुमार गर्ग तेहरा वाला के मध्य होगा। कोषाध्यक्ष पद को 2 नामाकंन जमा हुए,एक नामाकंन वापिसी हो जाने पर नवरत्न गर्ग निर्विरोध कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित कर दिए गए। जिला महामंत्री पद को 10 नामाकंन जमा हुए,जिनमें से 6 नामाकंन वापिस हो गए,अब जिला महामंत्री पद का मुकाबला भारत भू्रषण अग्रवाल हीरादास,मुकेश कुमार सिंघल,हेमन्त कुमार सिंघल व प्रकाशचन्द गोयल के मध्य होगा। उन्होने बताया प्रबन्ध कार्यकारिणी के सात सदस्य पद वास्ते 9 नामाकंन जमा हुए,जिनमें से 2 नामाकंन वापिसी हो गए,जिसके कारण सात सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गए। निर्विरोध सदस्य चुने जाने वाले सदस्य ओमप्रकाश गुप्ता,मनीष कुमार गर्ग,आर.एल.गर्ग,दीनदयाल गुप्ता,विष्णु लोहिया,भूपेन्द्र कुमार गर्ग व विशनइ गुप्ता है। निर्वाचन अधिकारी राकेश गोयल सर्राफ ने बताया कि अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व महामंत्री पद का चुनाव 7 अप्रेल को भरतपुर स्थित अभिनन्दन मैरिज होम पर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। चुनाव प्रक्रिया में सहायक निर्वाचन अधिकारी समित अग्रवाल,योगेश सिंघल,अनिल गोयल,रजत गोयल एवं नितिन सिंघल आदि का सहयोग रहेगा। साथ जिला अग्रवाल महासभा की महासभा के समस्त सदस्य एवं शहरी व ग्रामीण इकाई आदि से शान्ति पूर्वक मतदान करने तथा लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रख शान्ति कायम रखने की अपील की है। अग्रवाल समाज के विष्णु मित्तल,ओमप्रकाश गुप्ता अचार वाला,पार्षद पंकज गोयल,गौरव बंसल छोटू,पार्षद विष्णु मित्तल आदि ने निवर्तमान जिलाध्यक्ष अनुराग गर्ग एवं उनके कार्यकाल के समस्त पदाधिकारियों की कार्यशैली व व्यवहार तथा गत दो साल में हुए सभी कार्यक्रम के सराहना की।