भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में यात्रियों को मिल रही सुविधाओं से मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा-दिलीप कुमार चतुर्वेदी


प्रयागराज से दक्षिण भारत तीर्थ यात्रा पर जाने वाले 86 यात्रियो का रेलवे अधिकारियों ने तुलसी का माला पहनाकर किया स्वागत अभिनन्दन

प्रयागराज। रेलवें स्टेशन प्रयागराज मे सोमवार-मंगलवार के मध्य रात्रि “भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन” निर्धारित समय से 10 घंटा विलम्ब होने के वावजूद प्रयागराज से दक्षिण भारत जाने वाले 86 तीर्थ यात्रियो का प्रयागराज स्टेशन निदेशक,जनसम्पर्क अधिकारी,स्टेशन प्रबंधक एवं रेलवें के कर्मचारियो द्वारा वरिष्ठ महिला तीर्थ यात्री रामेश्वरी देवी व भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी सहित अन्य तीर्थ यात्रियो का प्रयागराज स्टेशन पर ट्रेन मे सवार होने के पूर्व स्टेशन निदेशक वीके द्विवेदी ने तिलक लगाकर तुलसी का माला पहनाते हुए पुष्प वर्षा कर तीर्थ यात्रियो का स्वागत अभिनन्दन कर मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी गई। रेलवे के कर्मचारियो ने सभी 331 तीर्थ यात्रियो को तुलसी माला भेंट किया।

“भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन” दक्षिण भारत यात्रा हेतू आईआरसीटीसी ने 10 रात्रि व11 दिनों की यात्रा आयोजित किया था। जो योग नगरी ऋषिकेश, हरिद्वार लखनऊ से होते हुए 10 जुलाई को दोपहर 13:51 मिनट पर प्रयागराज पहुचनीं थी जो 23:55 मध्यरात्रि के करीब प्रयागराज पहुचीं। आईआरसीटीसी ने “भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन” द्वारा तीर्थ यात्रियों को दक्षिण भारत के रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर (मदुरई) कन्या कुमारी, तिरूपति बालाजी, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग आदि जगहो की यात्रा करानी थी जिसकी पहले 4 घंटा विलम्ब से आने की सूचना आईआरसीटीसी के कर्मचारियो ने दी थी जो 10 घंटे से ज्यादा विलम्ब हो गई तीर्थ यात्रियो को 1 नं. प्लेटफार्म स्थित प्रतिक्षालय मे काफी देर तक भगवत भजन करते हुए व्यतीत किया तीर्थ यात्रियो में ट्रेन घंटो विलम्ब होने मे आक्रोश व्याप्त था। लेकिन अधिकारियो कर्मचारियो ने समय-समय पर चाय-पानी के व्यवस्था संग स्वतः पैदल चलकर 1 नं. प्लेटफार्म स्थित प्रतिक्षालय से 9 प्लेटफार्म तक यात्रियो को ले गए व स्वागत अभिनन्दन किया, जिससे लगभग सभी तीर्थयात्री खुश नजर आए एवं रेलवे एवं आईआरसीटीसी के अधिकारियो कर्मचारियो का आभार जताया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कहा तीर्थ यात्रियो को जिस प्रकार की सुविधाओ का ध्यान आईआरसीटीसी ने रखा उससे तीर्थ यात्रियो की यात्रा सुगम होगी और ज्यादा सख्यां में तीर्थ यात्रा करने वाले बुजुर्गो को प्रोत्साहन मिलेगा। प्रयागराज स्टेशन निदेशक,जनसम्पर्क अधिकारी,स्टेशन प्रबंधक एवं आईआरसीटीसी के निसांत कुमार,एमएस मीना,शिवनाथ,अंकित पांडेय आदि ने वरिष्ठ नागरिक महिला तीर्थ यात्री रामेश्वरी देवी,भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, दिलीप श्रीवास्तव,अनिल कुमार श्रीवास्तव,सीमा देवी सहित अन्य तीर्थ यात्रियो का स्वागत किया गया। ट्रेन को कुल 331 तीर्थ यात्री सवार रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now