सरोवर नगरी व कैची धाम में पर्यटकों का उमड़ा जन सैलाब


नैनीताल|सरोवर नगरी नैनीताल व कैची धाम नीम करौली महाराज मंदिर में पर्यटकों का तांता इस कदर उमड़ रहा है । जिसके चलते पुलिस प्रशासन को भी यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील करनी पड़ रही है।

यहाँ बता दें पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र रिद्धिम अग्रवाल के नेतृत्व व एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के मार्गदर्शन में श्रद्धालुओं को कैंची धाम दर्शन एवं पर्यटकों की सुविधा हेतु नैनीताल पुलिस की सक्रियता बरकार है।

सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी एवं समस्त पुलिस बल यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सरल बनाने हेतु सड़कों पर हर मोड़ हर चौराहों पर तैनात है।
जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह सुचारु बनी हुई है। श्रद्धालु कैंची धाम के शांतिपूर्वक व्यवस्थित ढंग से दर्शन कर रहे हैं और पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा है।
मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस लगातार निगरानी रख रही है, जिससे आवागमन सरल और व्यवस्थित बना हुआ है।

जनपद नैनीताल पुलिस आप सभी से यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील करती है।


यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड राज्य स्थपना की 23वी वर्षगांठ नो नवंबर को हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now