भैंसे का शिकार व बाघ बाघिन की लड़ाई देखी पर्यटकों ने

Support us By Sharing

भैंसे का शिकार व बाघ बाघिन की लड़ाई देखी पर्यटकों ने

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। विश्व प्रसिद्ध रणथंभौर टाइगर नेशनल पार्क में भ्रमण करने गए पर्यटकों को एक टाइगर द्वारा भैसे का शिकार व एक बाघ बाघिन के बीच लड़ाई देखने को मिली जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए एवं उनके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। बाघ 108 व बाघिन ऐश्वर्या टाइगर नेशनल पार्क के जॉन नंबर 10 में अचानक आमने सामने हो गए बाघ ने ऐश्वर्या को सामने देखकर छेड़छाड़ करने की कोशिश की बाघ की हरकत को देखकर बाघिन ऐश्वर्या को क्रोध आ गया और उसने लपक कर एक थप्पड़ बाघ को जड़ दिया बाघ ने भी विरोध स्वरूप ऐश्वर्या को सबक सिखाना चाहा लेकिन ऐश्वर्या का मूड खराब देखकर वह वहां से चला बना यह प्यार भरी लड़ाई करीब 2 मिनट तक चलती रही जिसको देखकर पर्यटक आनंदित हो गए एवं दूसरी शाम की पारी में बाघ टी 108 को एक भैसे का शिकार करते भी पर्यटकों ने देखा बाघ ने इतने भारी बजनी भैसे को मात्र 5 मिनट में ही मारकर अपना शिकार बना लिया भैसे ने अपनी जान बचाने के लिए काफी संघर्ष किया लेकिन बाघ ने उसे नहीं छोड़ा। इस समय नेशनल टाइगर पार्क में करीब 85 बाघ बाघिन है। गणना से ज्यादा टाइगर है नेशनल पार्क में।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!